अटल जी को पीएम की भावुक श्रद्धांजलि, उनके मौन में भाषण से ज्याद ताकत थी

0

पटना/नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल जी को आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर पीएम मोदी बहुत ही भावुक अंदाज में याद किया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि उनके भाषण की चर्चा आज भी सभी करते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि अटल जी के मौन में उनके भाषण से भी ज्यादा ताकत थी। उन्होंने अपने जीवन में भाजपा नेता, सांसद, मंत्री और प्रधानमंत्री, सभी रूपों में एक आदर्श स्थापित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, ‘प्यारे अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। भारत हमेशा उनकी उत्कृष्ट सेवा और हमारे राष्ट्र की प्रगति के प्रयासों को याद रखेगा।’ ‘यह देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता है। उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सर ऊंचा किया। पार्टी नेता हो, सांसद हो, मंत्री हो या फिर प्रधानमंत्री, अटल जी ने हर भूमिका में आदर्श स्थापित किया।

swatva

अटल जी के जीवन की विशेषता के रूप में बहुत सारी बातें कही जाती हैं। उनके भाषण की खूब बात होती है। लेकिन जितनी ताकत उनके भाषण में थी, उससे कई गुणा अधिक ताकत उनके मौन में थी। वो जनसभा में भी जब दो-चार वाक्य बोलने के बाद मौन हो जाते थे, तो लाखों की भीड़ के आखिरी व्यक्ति को भी उस मौन से संदेश मिल जाता था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here