नवादा : नवादा के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के लालबीघा गांव स्थित सूर्य पंचायतन मंदिर हिंदु धर्मावलंबियों की धार्मिक आस्था का केंद है। नवादा, नालंदा और शेखपुरा जिला की सीमा के संगम पर स्थित उक्त सूर्य मंदिर विगत तीन दशकों से छठ व्रतियों के अर्घ्यदान के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है। कालक्रम से मंदिर की महत्ता बढ़ती जा रही है। फलस्वरूप, सूर्योपासना हेतु हर साल हजारों की संख्या में छठ व्रती यहां पहुंचते हैं।
वर्ष 1983 में जगद्गुरु आद्य श्री शंकराचार्य जी के द्वादश शताब्दी महोत्सव पर कैलाश पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी विद्यानंद गिरी जी महाराज ने गांव स्थित पोखर किनारे मंदिर की आधारशिला रखी थी। वर्ष 1987 में उन्हीं के द्वारा मंदिर में भगवान भास्कर की पांच मुद्राओं वाली प्रतिमा की वैदिक रीति से प्राण-प्रतिष्ठा की गयी। कालक्रम में श्रद्धालुओं के आर्थिक सहयोग से 60 फिट ऊंचा भव्य मंदिर व परिसर में स्थित विशाल पोखर के चारों ओर घाट की सीढ़ियों का निर्माण यहां किया गया।
यहां कार्तिक व चैैैत्र माह के छठ महापर्व के दिनों में छठव्रती यहां रहकर चार दिवसीय अनुष्ठान तथा अर्घ्यदान करते हैं। इस मौके पर लोग भगवान सूर्य की उपासना के पश्चात संतान, नौकरी-रोजगार की मनौती मांगते हैं। संतान प्राप्ति के बाद लोग यहां बाजे-गाजे के साथ बच्चों का मुंडन करने आते हैं।
हजारों की संख्या में छठ करने यहां आनेवाले व्रतियों के ठहरने के लिए परिसर स्थित धर्मशाला, के अलावा पुस्तकालय भवन व समुदाय भवन की भी यहां व्यवस्था है। वहीँ भीड़ बढ़ने पर ग्रामीणों के घरों के दरवाजे भी यहां खुले रहते हैं।
इस बार यहां छठ पूजा समिति व ग्रामीणों द्वारा चार दिवसीय छठ महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस संबंध में ग्रामीण कुणाल कुमार ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर 11 नवंबर से 13 नवंबर तक संध्या तीन बजे से छह बजे तक मानव कोकिला कृष्णा प्रिया के द्वारा तथा छह बजे से नौ बजे तक घनश्याम दास के द्वारा रामचरित मानस का प्रवचन किया जा रहा है।
उक्त आयोजन में भोजपुरी अभिनेता गुंजन व अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ भोजपुरी गायिका खुशबू उत्तम शिरकत करेंगी। जबकि 14 नवंबर को भोजपुरी गायक व अभिनेता गुंजन सिंह, अभिनेत्री अक्षरा सिंह तथा भोजपुरी गायिका खुशबू उत्तम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा। दर्शकों की सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। छठ महोत्सव को संपन्न कराने में ग्रामीण तन्मयता से जुटे हैं।
प्रखंड क्षेत्र के गांव में कार्तिक छठ व्रत को ले छठ घाट की साफ सफाई को अंतिम रूप दिया गया। हाथों में झाड़ू व कुदाल लिए दर्जनों युवक पूरी तन्मयता से पोखर व नदी जाने वाले रास्ते और घाट की सफाई करते देखे गए।
इस संबंध में लालबिघा छठ पूजा समिति के सदस्य कुणाल कुमार ने बताया कि लालबिघा स्थित सूर्य मंदिर तालाब व घाट की साफ सफाई युद्ध स्तर पर कर अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा चारों तरफ लाइटिंग की मुक्कमल व्यवस्था की जा रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity