सियासी हलचल के बीच विधानसभा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

0
Vidhan Sabha speaker Vijay Kumar Sinha (file photo)

पटना : बिहार में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण अपना पांव पसार रहा है। अब इसके चपेट में लखीसराय के विधायक सह बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा भी आ गए हैं। जिसके बाद उन्होंने पटना स्थित अपने आवास पर खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

इसको लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि तबियत अस्वस्थ होने पर मैंने अपनी कोरोना जाँच करायी थी, जिसकी रिपोर्ट पोजिटिव आने पर मैं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूँ। मेरे संपर्क में आये लोगों से अपील है कि वह भी अपनी जाँच करा लें। कोरोना से डरना नहीं बल्कि सजग और सतर्क रहकर कोरोना को हराना है और समाज को स्वस्थ बनाना है।

swatva

बता दें कि, इससे पहले पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित हुए थे। बिहार में जब भाजपा नेताओं का दौरा हो रहा था तो नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित थे और इसी वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर अमित शाह तक से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी। वहीं, स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के कोरोना संक्रमित होने का मतलब यह है कि वह बिहार विधानसभा में अपना काम नहीं निपटा पाएंगे साथ ही साथ अगर आपात स्थिति आती है और विधानसभा की कोई बैठक बुलानी पड़ती है तो वैसे दौर में भी विजय कुमार सिन्हा संक्रमण खत्म हुए बगैर बैठक में मौजूद नहीं हो सकते हैं। हालांकि, इस दौरान विधानसभा के उपाध्यक्ष इनका काम कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here