विस में घमासान, BJP महंगी बिजली तो सत्ता पक्ष राहुल के लिए गरम

0

पटना : बिहार में आम लोगों के लिए बिजली महंगी करने के खिलाफ आज शुक्रवार को विधानसभा में विपक्ष भाजपा ने जोरदार हंगामा किया। भाजपा सदस्यों ने नीतीश सरकार से बढ़ी हुई बिजली दरों के निर्णय को अविलंब वापस लेने की मांग की। उन्होंने सदन में सरकार को चेतावनी दी कि अगर वह बिजली महंगी करने के फैसले को वापस नहीं लेगी तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक जबर्दस्त आंदोलन छेड़ देगी।

बीजेपी ने उठाया महंगी बिजली का मुद्दा

विधानसभा में इस मामले के दौरान काफी शोरगुल का नजारा उत्पन्न हो गया। एक तरफ जहां महागठबंधन के नेता सदन में राहुल गांधी को हुई सजा के मुद्दे को उठा रहे थे, तो दूसरी ओर बीजेपी महंगी बिजली के मुद्दे पर हंगामा कर रही थी। ऐसे में सदन में भाजपा और महागठबंधन के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। लेकिन इस सबके बीच चौंकाने वाली बात यह रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के सदस्य बिल्कुल शांत बने रहे। वे महागठबंधन के साथ खड़े भी नहीं हुए।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here