Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट शिक्षा

असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा : ‘आंसर की’ जारी, मिलाकर देख लें आप कितने पानी में?

पटना : रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2018 की आंसर-की जारी कर दी है। अब उम्मीद्वार यह देख सकते हैं कि उन्होंने कितने प्रश्नों के सही उत्तर दिए और कितनों के गलत। रेलवे ने आज सुबह 9 बजे रेलवे ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2018 की आंसरी-की जारी की। सीबीटी एग्जाम में निगेटिव मार्किंग है जिसमें हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाने का नियम है। अगर आपने तीन प्रश्नों का गलत जवाब दिया तो एक नंबर कट जाएगा। ऐसे में अब उम्मीदवार ‘आंसर-की’ देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि वे कितने पानी में हैं।

आपत्तियां 18 सितंबर तक करा सकते हैं दर्ज

छात्र किसी भी प्रश्न के उत्तर व विकल्पों को लेकर 18 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति करने के बाद उसे एडिट नहीं किया जा सकेगा। इसलिए ध्यान से लिखें। प्रश्नपत्र व्यू में सही उत्तर पर हरे रंग का निशान लगा होगा। प्रश्न के दायीं तरफ वो विकल्प होगा जिसे आपने परीक्षा के दौरान चुना होगा।
मालूम हो कि एएलपी और टेक्नीशियन परीक्षा का पहला चरण 9 अगस्त को हुआ था। इसके बाद 31 अगस्त तक इसकी नौ चरणों में परीक्षा ली गयी। 66502 पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण में रिकॉर्ड 76 प्रतिशत छात्रों ने भाग लिया था।