बेगूसराय : जिले के मुफ्फसिल (लाखो) ओ०पी० अन्तर्गत निपनिया सीमेंट गोदाम के समीप गढ्ढा में एक अज्ञात शव होने की सूचना के बाद उसे पोस्टमार्टम कराने हेतु इस क्षेत्र के पुलिस अवर निरीक्षक को जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन, पुलिस अवर निरीक्षक ने जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया और निरीक्षक में वहां मौजूद 2 सफाई कर्मचारी से रस्सी में बंधवाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। रस्सी से खींचे हुए शव का वीडियो वायरल होते ही चौतरफा बेगूसराय पुलिस की किरकिरी होने लगी। इसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित किया गया।
इसे लेकर बेगूसराय पुलिस कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सूचना पर लाखो ओ०पी० के पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को बलों के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय ले जाने हेतु निर्देशित किया गया था, परंतु उक्त पुलिस अवर निरीक्षक के द्वारा दो सफाई कर्मी को बुलाकर शव के पैर में रस्सी बाँध कर खींचते हुये सड़क पर लाया गया और ट्रैक्टर पर पर लादकर सदर अस्पताल पहुँचाया गया। वहाँ भी शव को स्ट्रेचर पर ले जाने के बदले पैर में रस्सी बांधकर पोस्टमार्टम रूम ले जाया गया।
जिसका विडियो विभिन्न न्यूज चैनल एवं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके कारण पुलिस की छवि धूमिल हुई है। पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह लाखो ओ0पी0 को बरती गयी लापरवाही और अनुशासनहीनता के लिए तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवनयापन भत्ता पर निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र क्लोज किया गया है। थानाध्यक्ष लाखो से इस संबंध में अनुशासनिक कार्रवाई के विरूद्ध स्पष्टीकरण की माँग की गयी है।