आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पूरी, चिराग के पोस्टर से पारस तो पारस के पोस्टर से चिराग गायब
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी ( लोजपा ) के अध्यक्ष चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। लोजपा के बिहार प्रदेश अध्य्क्ष राजू तिवारी ने इसको लेकर जानकारी दी है।
मालूम हो कि चिराग पासवान अपने पिता और लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर 5 जुलाई को आशीर्वाद यात्रा शुरू करने वाले हैं। चिराग की यह यात्रा रामविलास पासवान की कर्मभूमि हाजीपुर से शुरू होगी। दरअसल ,चिराग यह यात्रा अपने चाचा पशुपति कुमार पारस द्वारा खुद को लोजपा का नया अध्यक्ष घोषित करने के बाद खुद को लोजपा का सही अध्यक्ष बताने और अपने समर्थकों से उनके पक्ष में रहने को लेकर करने जा रहे है।
वहीं दूसरी तरफ पारस गुट भी 5 जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती पटना के लोजपा प्रदेश कार्यालय में मना रहा है। इसको लेकर पटना जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाये गए हैं। पारस गुट के तरफ से दावा किया गया है कि रामविलास पासवान की जयंती पर प्रदेश लोजपा कार्यालय में दस हजार से अधिक लोगों का जुटान होगा। हालांकि पशुपति कुमार पारस ने कहा था कि चिराग पासवान भी वही कर रहे हैं, जो मैं कर रहा हूं। दोनों का उद्देश्य एक है कि स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी जाए।
वहीं रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर लगाये गए पोस्टर बैनर में चाचा-भतीजे के बीच की लड़ाई को साफ़-तौर पर देखा जा सकता है। वैशाली के हाजीपुर में चिराग गुट और पारस गुट के बीच पोस्टर वॉर शुरू है। पूरे शहर में जगह-जगह दोनों गुटों के समर्थक अपने अपने नेता के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं. चिराग गुट के पोस्टर में चाचा गायब हैं तो पारस गुट के पोस्टर में भतीजा नहीं दिख रहे हैं।