राष्ट्रीय अध्यक्ष बदलते ही जदयू को फिर से पीएम मेटेरियल दिखने लगे नीतीश

0

पटना : मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जदयू में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव देखने को मिला। बीते दिन आरसीपी सिंह (RCP SINGH) अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए, इसके बाद जदयू के वरिष्ठ नेता व मुंगेर सांसद ललन सिंह (LALAN SINGH) को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। ललन सिंह के अध्यक्ष बनते ही जदयू नेताओं को नीतीश कुमार (NITISH KUMAR) पीएम मेटेरियल दिखने लगे हैं।

पीएम बनने के सारे गुण है नीतीश में

दरअसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पटना पहुंचे जदयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (UPENDRA KUSHWAHA) ने नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल बताया है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी एनडीए (NDA) ने नेता नरेन्द्र मोदी (NARENDRA MODI) हैं और वे पीएम हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि देश के कोई अन्य नेता प्रधानमंत्री बनने की योग्यता नहीं रखते हैं। इनमें से नीतीश कुमार भी एक प्रमुख नेता हैं, इनमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं, अगर मौक़ा मिला तो नीतीश कुमार अच्छे से दश चला सकते हैं।

swatva

बहरहाल, यह जानना आवश्यक है कि अध्यक्ष बदलते ही जदयू के तेवर क्यों बदलने लगे। इसको लेकर कहा जा रहा है कि आरसीपी सिंह का झुकाव नरेंद्र मोदी के तरफ है, वहीँ अन्य नेताओं की राय उनसे थोड़े अलग हैं। इसलिए एक बार फिर जदयू ने कुछ नेताओं में नीतीश पीएम मेटेरियल दिखने लगे हैं।

अभय चौटाला से होगी मुलाकात

ज्ञातव्य हो कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला (OMPRAKASH CHAUTALA) से उनके घर पर मुलाक़ात करेंगे। यह मुलाक़ात भोजन के बहाने होगी, लेकिन पकेगी राजनीतिक खिचड़ी। इस मुलाक़ात को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि जब दो नेता मिलेंगे तो स्वाभाविक सी बात है कि राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत होगी।

दोनों नेताओं की मुलाक़ात में जिस विषय पर चर्चा हो सकती है उसमें से जनसंख्या नियंत्रण, जातीय जनगणना, कृषि बिल में संशोधन, यूनिफार्म सिविल कोड इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। इसके अलावा तीसरे मोर्चे के गठन पर भी बात होगी। जानकारों का कहना है कि सभी क्षेत्रीय दल आपस में सामंजस्य बैठाकर कांग्रेस के सामने यह प्रस्ताव रखेंगे कि जो दल जहाँ मजबूत है, वहीँ चुनाव लड़ें तभी एक मजबूत विकल्प तैयार हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here