मुंबई में जैसे ही लाउड स्पीकर पर अजान हुई, बजने लगा हनुमान चालीसा

0

नयी दिल्ली/मुंबई : मनसे चीफ राजठाकरे की उद्धव सरकार को अल्टीमेटम की डेटलाइन खत्म होने के बाद आज बुधवार की सुबह से महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर पर अजान के जवाब में हनुमान चालीसा बजना शुरू हो गया। मुंबई के चारकोप और चांदीवली इलाके में मस्जिद में जैसे ही लाउड स्पीकर से अजान शुरू हुई, जवाब में पास में ही लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने का मामला सामने आया। इसके बाद दोपहर में करीब 1 बजे राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात भी रखी।

SC के निर्देश लागू करे उद्धव Govt : राज ठाकरे

राज ठाकरे ने कहा कि सुबह से मस्जिदों में रोज दिन में 5 बार लाउड स्पीकर बजाना गलत है। उन्होंने कहा कि 1400 में से 135 मस्जिदों में आज लाउड स्पीकर पर अजान हुई थी। राज ठाकरे ने कहा कि ये सामाजिक मुद्दा है, ये किसी भी रूप में धार्मिक मामला नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सख्ती के साथ पालन होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो सरकार से सवाल किया जाना चाहिए। राज ठाकरे ने कहा कि जब तक लाउड स्पीकर से अजान होती रहेगी, तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा और हनुमान चालीसा भी बजती रहेगी।

swatva

जब तक लाउड स्पीकर पर अजान, तब तक आंदोलन

राज ने आगे कहा कि ये एक दिन का आंदोलन नहीं है। इस मामले में सवाल हमसे नहीं, बल्कि महाराष्ट्र सरकार से पूछा जाना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराने के बजाय हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने में लगी हुई है। राज ठाकरे ने चेतावनी दी कि सरकार यदि समझाने की भाषा नहीं समझेगी तो फिर आंदोलन की भाषा में समझाना पड़ेगा। फिलहाल इस सिलसिले में पुलिस ने 3 एमएनएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here