Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अरवल बिहार अपडेट शिक्षा

अरवल के 520 स्कूलों में कई दिनों से मिड डे मील ठप, रसोइए हड़ताल पर

अरवल : अरवल जिले के 520 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पिछले कई दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है। रसोईया संघ के आह्वान पर गत 7 जनवरी से ही इन स्कूलों में एमडीएम बनाने वाले रसोईए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसके कारण इन सभी स्कूलों में कई दिनों से एमडीएम ठप है। जिले के सभी विद्यालयों में 122657 छात्रों का नामांकन है जिसमें 64249 छात्रों के बीच प्रत्येक दिन मध्याह्न भोजन का वितरण हो रहा था। लेकिन 7 जनवरी से 14 सूत्री मांगों को लेकर रसोईया अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल समाप्त होने का कोई आसार भी नहीं दिख रहा है। इस संबंध में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि उन्हें रसोइयों द्वारा 7 जनवरी 2019 को अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में सूचना दी गई थी। लेकिन ठंड के कारण 8 जनवरी से 12 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिया गया है। स्कूल खुलने के बाद बताया जा सकता है कि किन-किन स्कूलों में रसोईया ने योगदान दिया है या नहीं। स्कूल खुलने के बाद ही वैकल्पिक व्यवस्था करने के संबंध में जानकारी दी जा सकती है।
राहुल हिमांशु