Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

अरुणाचल की घटना का बिहार में असर नहीं : जदयू

पटना : दो दिन पहले अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। जदयू विधायक के भाजपा में शामिल होने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। इस बीच आज बिहार की राजधानी पटना में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। इस बैठक में शामिल होने जा रहे जदयू के नेता संजय झा ने कहा कि आज की बैठक में इस मुद्दे पर बातचीत होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि इस घटना का असर कहीं भी बिहार में देखने को नहीं मिलेगा।

जदयू नेता ने कहा कि जदयू और भाजपा का गठबंधन सिर्फ बिहार में है और यह गठबंधन बिहार में मजबूती के साथ रहेगा। उन्होनें कहा कि बहुत सारे राज्यों में जदयू और भाजपा अलग-अलग चुनाव लड़ती है और अरुणाचल प्रदेश में विधायक भाजपा को समर्थन दिया गया इसका क्या कारण है इस पर मंथन करने की जरूरत है।

वहीं उन्होंने कहा कि इस मसले पर विरोधियों द्वारा जो भी विरोध किया जा रहा है वह गलत है क्योंकि उनके पास इसके अलावा कोई काम नहीं है इसलिए वह लोग विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी दल के नेताओं पास सिर्फ सपने देखने का अलावा कोई काम नहीं है। बिहार में यह सरकार 5 साल तक चलेगी इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है। उन्होनें कहा कि बिहार का मुख्यमंत्री अगले 2 दिनों के बाद पश्चिमी चंपारण जाएंगे वहां वह चंपारण में ट्रैक सूट बनाने का जो काम चल रहा है उसका मुआयना करेंगे।