Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

अरूण जेटली इस्तीफा दें या बर्खास्त हों : कौकब कादरी

पटना : बिहार कांग्रेस अध्यक्ष कौकब कादरी ने विजय माल्या के देश छोड़ कर भागने से पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात करने की खबर के मामले में उनका इस्तिफा मांगा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जेटली इस्तीफा नहीं देते तो प्रधानमंत्री उन्हें बर्खास्त करें। कादरी ने कहा कि जेटली के गिरोह में और कौन-कौन शामिल थे, उन सभी लोगों की स्वतंत्र जांच हो। जेटली और माल्या की मिलीभगती के तमाम सबूत व तथ्य अब सबके सामने हैं। ऐसे में जेटली का एक दिन भी पद पर बने रहना देश के साथ धोखा है। यह प्रधानमंत्री की इसमें भागीदारी को भी साबित करता है। कादरी ने कहा कि ये बड़े आश्चर्य व अफसोस की बात है कि चैकिदार की नाक के नीचे साढ़े चार साल से लूट चल रही थी। एक के बाद एक लुटेरे भगाये जा रहे थे और प्रधान चैकीदार मामले पर चुप हैं, कोई कार्रवाई तक नहीं करते।
माल्या की यह सफाई कि जेटली से उनकी अनौपचारिक बैठक या मुलाकात हुई, यह तो और भी काला सच उजागर करता है। माल्या जेटली के रिश्तेदार तो हैं नहीं, फिर अनौपचारिक मुलाकात भागने-भगाने की तैयारी की थी क्या? देश इसे जानना चाहता है।

दूसरी तरफ पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के मूल्य में लगातार वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भारत बंद के बाद अब बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राफेल डील में भ्रष्टाचार के विरोध में जिला स्तर पर धरना एवं प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया प्रभारी श्री एचके वर्मा ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में राफेल डील के खिलाफ व्यापक धरना प्रदर्शन जारी है।
श्री वर्मा ने बताया कि दिनांक 15 सितम्बर को पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस एवं पटना महानगर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 11 बजे स्थानीय बुद्ध पार्क से कांग्रेसजन एकत्रित होकर कांग्रेस पार्टी के पटना जिला प्रभारी श्री प्रेमचन्द्र मिश्र के नेतृत्व में मार्च कर पटना के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।