नयी दिल्ली/पटना : पिछले आठ दिनों से एम्स में भर्ती भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक हो गई है। आज शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना सारा कार्यक्रम रद्द कर अचानक श्री जेटली को देखने के लिए दिल्ली रवाना हो गये। श्री जेटली के दिल और फेफड़ों के ठीक से काम नहीं करने के बाद उन्हें एक्स्ट्रा कॉर्पोरियल लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है।
इसबीच श्री जेटली का हाल जानने के लिए अमित शाह समेत भाजपा के कई आला नेता एम्स पहुंचे। इनसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी एम्स जाकर जेटली का हाल जाना। कल रात करीब 10.30 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जेटली से मिलने एम्स पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार जेटली के फेफड़ों में पानी जमा हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। बताया तो यह भी जा रहा है कि बार-बार उनके फेफड़ों से पानी निकाला जा रहा है लेकिन उनमें फिर से पानी जमा हो रहा है।