पटना : केंद्र सरकार द्वारा आज जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रवधानों और 35 (ए) को हटाने के साथ ही राज्य सरकार ने समूचे बिहार में एहतियातन उच्च सतर्कता बरतने के आदेश जारी किये हैं। ऐसा केंद्र सरकार द्वार मिले सुरक्षा निर्देशों के बाद किया गया है। केंद्र ने सभी राज्य सरकारों से सतर्कता का आग्रह करते हुए कहा है कि जहां भी जम्मू-कश्मीर के निवासी या छात्र रहते हैं, वहां खास चौकसी बरती जाए।
केंद्र द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में बिहार में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। बिहार सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि धारा 370 हटने के उपलक्ष्य में यदि कहीं जश्न या विरोध की जानकारी हो तो पुलिस वहां निगरानी रखे और उचित कार्रवाई करे। भागलपुर और अन्य संवेदनशील जिलों में जश्न की आड़़ में हिंसा या तनाव पैदा करनेवाले असामाजिक तत्वों पर डीआईजी विकास वैभव के नेतृत्व में पुलिस पैनी नजर रख रही है। राज्य मुख्यालय से इसके साथ ही सभी जिलों में सोशल मीडिया पर भी नजर रखने को कहा गया है। बिहार के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। राजधानी पटना में जंक्शन, गांधी मैदान, डाकबंगला चौराहा आदि जगहों पर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। राज्य से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में भी निगरानी रखी जा रही है।