आर्थिक विकास में अन्य राज्यों से बिहार आगे, विधान मंडल में रिपोर्ट पेश

0

पटना : बिहार सरकार ने अपनी चैदहवीं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट आज विधानमंडल में पेश कर दी। बजट के एक दिन पूर्व प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण रिपार्ट में इस बार पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं ई-गवर्नेंस को भी शामिल किया गया है।

डिप्टी सीएम ने सदन में रखी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट

बिहार विधान परिषद सभागार में इस रिपोर्ट पर प्रकाश डालते हुए उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह रिपोर्ट बिहार के सभी विश्वविद्यालयों व पुस्तकालयों में उपलब्ध करायी जाएगी ताकि छात्र व शिक्षक बिहार की आर्थिक प्रगति व उससे जुड़े मामलों के बारे में अद्यतन जानकारी रखें और इस दिशा में विचार करें। इसके साथ ही यह रिपोर्ट देश के सभी राज्यों के वित्त सचिवों व वित्त मंत्रियों को भी उपलब्ध करायी जाएगी।

swatva

सड़क निर्माण में छठे स्थान पर रहा बिहार

इस अवसर पर वित विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ और आद्री के डा.शैवल गुप्ता भी उपस्थित थे। गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद डा.शैवाल गुप्ता ह्वील चेयर पर परिषद सभागार में पहुंचे थे।
इस रिपोर्ट के अनुसार विगत तीन वर्षों में पूरे देश की तुलना में बिहार की अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2018-2019 में बिहार की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर स्थिर मूल्य पर 10.53 प्रतिशत और वर्तमान मूल्य पर 15.01 प्रतिशत थी। इस रिपोर्ट में सड़क निर्माण से संबंधित आंकड़े भी प्रस्तुत किए गए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार 2008 से 2017 के बीच अतिरिक्त सड़क निर्माण के लिहाज से बिहार का देश में छठा स्थान रहा। बिहार में इस कालखंड में 130799 किमी सड़क का निर्माण कराया गया।

रोजगार और कौशल विकास में भी अहम उपलब्धि

वहीं कृषि, वानिकी एवं मत्स्य पालन बिहार में पुरूषों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रमुख माध्यम बना। इन तीनों माध्यमों से 46.6 प्रतिशत ग्रामीण पुरूषों को रोजगार मिला। वहीं विनिर्माण उद्योग से बिहार के 17.1 प्रतिशत लोगों को रोजगार मिला है। जबकि पिछले पांच वर्षों में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने 138104 युवाओं को प्रशिक्षित किया है। इस संस्थान से कुल प्रशिक्षितों का 74 प्रतिशत को रोजगार भी मिल गया।

वहीं बिहार में वायु परिवहन में तेजी से वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में 35.6 प्रतिशत अधिक लोगों ने वायुयान से यात्रा की। पिछले वर्ष 2017-18 में 31.11 लााख लोगों ने हवाई यात्रा की थी जबकि वर्ष 2018-19 में 40.61 लोगों ने हवाई जहाज से यात्रा की। बिहार में ग्रामीण दूरभाष धनत्व 46 कनेक्शन प्रति 100 व्यक्ति है। वहीं शहरी क्षेत्र में 149 कनेक्शन प्रति 100 व्यक्ति है। वहीं राज्य में बिजली की खपत में दो गुनी वृद्धि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here