गया : वास्तु विहार फेज-2 में आर्ट आॅफ लीविंग शेखवारा आश्रम के तत्वावधान में मुख्य अधिशासी स्वरूप चटर्जी, ब्रह्मचारी अभिषेक कोहली, कौशिक कपूरिया, मुकेश मिश्र (पूर्णकालिक प्रशिक्षक) एवं स्वयंसेवक दीपक जी की देखरेख में रविवार को तीन दिवसीय “हैप्पीनेस कार्यक्रम” शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों व पुरूषों को अध्यात्म के माध्यम से “आनंद की अनुभूति ” का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री श्री रविशंकर जी के शिष्यगण इस कार्यक्रम को संचालित कर रहे हैं। सम्पूर्ण विश्व में श्री श्री रविशंकर जी का यह कार्यक्रम काफी लोकप्रिय है। कामकाजी व गृहिणी दोनों प्रकार की महिलाओं व विद्यार्थियों को खासतौर पर इसका प्रशिक्षण अध्यात्म के माध्यम से दिया जाता है ताकि वे अपने व्यस्त जीवन में भी ” आनंद की अनुभूति ” प्राप्त कर कार्य दक्षता बढ़ा सकें। तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थी इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें, इसके लिए एआईसीटीई के साथ भी इस कार्यक्रम को जोड़ा गया है। वास्तु विहार फेज-2 में श्री श्री आश्रम की समन्वयक डाॅ. वीणा पाठक भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं।
(अखिलेश कुमार)