Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट स्वास्थ्य

आर्ट कॉलेज में चार कौए मरे, कुत्ते ने खाया तो वह भी मरा? बर्ड फ्लू या…?

पटना : राजधानी पटना में बर्ड फ्लू महामारी के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। चिड़ियाखाना में पहले छह, फिर दो और मोरों के मरने के बाद अब पटना आर्ट कॉलेज में अचानक चार कौवों की मौत हो जाने का मामला समने आया है। दिलचस्प बात यह है कि इन चार मरे हुए कौवों में से एक को आर्ट कॉलेज परिसर में भी एक कुत्ते ने खा लिया। कौवे को खाने के बाद वह कुत्ता भी मर गया। सोमवार से ही आर्ट कॉलेज परिसर में यह सारा घटनाक्रम चल रहा है। घटना के बाद कॉलेज में हड़कंप कायम हो गया है। जानकारी मिली है कि समूचे राज्य से पक्षियों के मरने की खबरें लगातार आ रही हैं। पटना आर्ट कॉलेज में कौवों की मौत ने राजधानी में बर्ड-फ्लू की दहशत को और गहरा कर दिया है।

आर्ट कॉलेज में जांच को पहुंची टीम

बर्ड फ्लू से हो रही जानवरों की मौत से लोगों में डर व्याप्त हो गया है। आर्ट कॉलेज में हुई मौत के बाद वन विभाग को सूचना दी गई। कॉलेज में आज टीम ने मृत कौवों के सैंपल इकठ्ठे किए। पटना डीएम ने बताया कि वन्य प्राणी प्रक्षेत्र में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। गंदगी वाले स्थानों पर चूना तथा ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग हो रहा है। 30 पक्षियों के सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि पक्षियों में बर्ड फ्लू है या नहीं?