आर्ट कॉलेज में अब चील मरी, मंत्री का दावा—नहीं फैलने देंगे महामारी

0

पटना : राजधानी पटना में लगातार पक्षियों की मौत हो रही है। बर्ड फ्लू की आशंका हर किसी को डरा रही है। शहर के दो ठिकानों से लगातार पक्षियों के मरने की खबर आ रही है—एक तो चिड़ियाखाना, जबकि दूसरा पटना आर्ट कॉलेज परिसर। आज बुधवार को पटना आर्ट कॉलेज परिसर में एक चील मरी पाई गई। इसके पहले पिछले सप्ताह कॉलेज में कौवे और कुत्ते की मौत हुई थी। उधर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि महामारी नहीं फैले।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह कॉलेज परिसर में जब छात्र पहुंचे तो उन्हें इस बात की खबर हुई। छात्रों ने बताया कि कॉलेज परिसर में एक चील मरी पड़ी है। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को घटना की जानकारी दी। मालूम हो कि पूर्व में कॉलेज परिसर में हुई कौवों की मौत के बाद जांच को सैंपल भेज दिया गया था। अभी उसकी रिपोर्ट भी नहीं आयी कि आज चील मरी पायी गयी। इधर, लगातार हो रही पक्षियों की मौत पर सरकार ने भी सुध ली है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। हमारी कोशिश है कि पटना समेत समूचे सूबे में कोई महामारी न फैले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here