रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में आगजनी, पत्थरबाजी, 144 लागू

0

पटना/सासाराम : कई राज्यों में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद अब इसके अगले ही दिन आज शुक्रवार को बिहार का सासाराम शहर भी सुलग उठा। सासाराम में रामनवमी जुलूस के समापन के पश्चात कुछ लोगों ने वहां लगे पंडाल को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद वहां बवाल मच गया और दो पक्ष भिड़ गए। शीघ्र ही पत्थरबाजी तथा तोड़फोड़ शुरू हो गई। कई दुकानों में आगजनी व कई वाहनों में तोड़फोड़ की भी खबरें हैं। दो पुलिसकर्मियों को गोली लगने की भी बात कही जा रही है। प्रशासन ने तनाव को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है।

पत्थरबाजी, दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी

जानकारी के अनुसार उपद्रव की शुरुआत सासाराम शहर के गोला बाजार में पत्थरबाजी से हुई। इसके बाद अफवाहों का बाजार गरम हो गया और पूरे शहर में तनाव फैल गया। गोला बाजार, कादिरगंज, मुबारकरगंज, चौखंडी और नवरत्न बाजार को लोगों ने पूरी तरह बंद कर दिया है। मौके पर डीएम, एसपी भारी फोर्स लेकर पहुंचे हैं। पूरे शहर में प्रशासन ने चप्पे—चप्पे पर जवानों को तैनात किया है और हर मुहल्ले में गश्त शुरू कर दी गई है।

swatva

जुलूस समापन बाद पंडाल में आगजनी से बवाल

फिलहाल डीएम—एसपी का कहना है कि स्थिति नियंत्रण है, लेकिन शहर में हालांकि दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। अपुष्ट स्रोतों ने कहा है कि कुछ जगहों से फायरिंग की भी खबरें आ रही हैं जिसमें दो सुरक्षाकर्मियों को गोली लगने की बात कही जा रही है। बवाल तब शुरू हुआ जब जुलूस का समापन होने के बाद कुछ शरारती तत्वों ने पंडाल में आग लगा दी।इसी के बाद माहौल बिगड़ा और पत्थरबाजी तथा आगजनी और तोड़फोड़ शुरू हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here