अर्जित ने शुरू की कोरोना मरीजों के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने की मुहिम
भागलपुर/पटना : भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा क्षेत्र अर्जित शाश्वत चौबे ने जिले में बढ़ते कोरोना के बीच लोगों की बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए उपकरण और अन्य जरूरतें उपलब्ध कराने की पहल की है। अर्जित की इस पहल का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने ऑनलाइन किया। इस दौरान अर्जित के कोरोना वार रूम स्थित काल सेन्टर के 3 नंबर जारी किये गए-9939563366, 8797348401, 8789688596। आम लोग इन नंबरों पर अपनी परेशानी रजिस्टर कर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
अर्जित की इस पहल के तहत “कोरोना संक्रमण बचाव दल” द्वारा असहाय और निर्धन कोरोना मरीजों को आक्सीजन सिलिंडर, पल्स आक्सिमिटर, बीपी मॉनिटर, नेबुलाइजर, डायबेटिक जाँच मशीन, टेक्नीशियन, टेलीमेडिसिन द्वारा ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श, एम्बुलेंस, एयर एम्बुलेंस आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अर्जित ने बताया कि कल सदर अस्पताल भागलपुर में मंत्री अश्विनी चौबे सीएसआर के माध्यम से जर्मनी से मंगाये गये 2 अदद पोर्टेबल ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर मशीन का 2 बजे अपराह्न लोकार्पण करेंगे।
कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : अश्विनी चौबे
इस मौके पर मंत्री श्री चौबे ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध जंग में केंद्र सरकार, बिहार के साथ मुस्तैदी से खड़ी है। किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत स्तर पर भागलपुर सहित बिहार के अन्य जिलों के लोगों एवं प्रशासन के संपर्क में हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना के विरुद्ध जंग को हम सभी हर हाल में जीतेंगे। इस आपदा में भागलपुर के ट्रिपल आईटी ने एआई बेस्ड डिजिटल एक्सरे से कोरोना के जाँच का अनुसंधान किया है। जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हो रही है। इससे कम खर्चे में कोरोना पॉजिटिव एवं नेगेटिव का पता चल जाएगा। इसके लिए उन्होंने अर्जित चौबे सहित ट्रिपल आईटी के निदेशक अरविंद चौबे एवं उनके अन्य सहयोगियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने भागलपुर में अर्जित द्वारा चलाये गये सेवा कार्यक्रम जिसमे राशन वितरण, फेस मास्क, हैंड ग्लोव्स, आर्सेनिकम अल्बम-30, सैनिटाइजर आदि वितरण शामिल है, की सराहना की।
अर्जित ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा आपूर्ति फर्म श्याम गीता इंटरप्राइज के माध्यम से जरूरी चिकित्सा उपकरण एवं व्यवस्था जरूरत अनुसार सक्षम लोगों को सशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे अपने जान की रक्षा घर में रहते हुए कर सकें। वहीं असहाय को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए आपातकालीन स्थिति में अत्यंत आवश्यक उपकरण एवं डिवाइस के मॉनिटरिंग से हज़ारों लोगों को बचाया जा सकता है। मौके पर कार्यक्रम में संरक्षक देवकुमार पांडे, प्रभारी अभय घोष सोनू, अनूप लाल साह, सुरेंद्र पाठक, चंदन ठाकुर, सुधीर भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, गौरव दास, नरेश मिश्रा, संजय भट्ट, अमरदीप साह, सुधीर चौधरी, नीतू चौबे, नरेंद्र झा, पूनम भगत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।