नयी दिल्ली : ट्रिपल तलाक और कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करने वाले आरिफ मोहम्मद खान को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। श्री खान को केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। आरिफ पूर्व पीएम राजीव गांधी की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे थे।
कोश्यारी महारष्ट्र, दत्तात्रेय हिमाचल के महामहिम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को आरिफ मोहम्मद खान समेत 5 राज्यपालों की नियुक्तियों/तबादलों का आदेश जारी किया। इसके अनुसार वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का तबादला राजस्थान कर दिया गया है। वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। जबकि भाजपा नेता बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल तथा तमिलनाडु भाजपा की नेता डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल बनाया गया है।
ट्रिपल तलाक, धारा 370 पर किया मोदी का समर्थन
आरिफ मोहम्मद खान 80 के दशक में कांग्रेस के बड़े नेता हुआ करते थे। 1984 में शाहबानो केस में जब राजीव गांधी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद द्वारा कानून बनाकर पलट दिया था तो उन्होंने सरकार के इस फैसले के विरोध में केंद्रीय मंत्रीपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वे लंबे समय तक सक्रिय राजनीति से दूर थे।