अररिया के सौरभ आंनद ने चेस में इतिहास रच बढ़ाया बिहार का मान

0

अररिया : अररिया के चेस उस्ताद सौरभ आनंद ने बुधवार को दिल्ली ओपन इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप में अपना तीसरा और अंतिम इंटरनेशनल मास्टर नॉर्म का खिताब जीतकर इतिहास रचा है। इससे पहले बिहार के किसी भी खिलाड़ी ने यह कामयाबी हासिल नहीं की थी।
नौ से 16 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित दिल्ली ओपन इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप में बुधवार को अपना तीसरा मास्टर नॉर्म सौरभ ने जीता। पहला इंटरनेशनल मास्टर नॉर्म सौरभ ने मुम्बई में आयोजित आईआईएफल वेल्थ इंटरनेशनल ग्रेन मास्टर चेस टूर्नामेंट 2016-17 में जीता था। दूसरा नॉर्म 2018 में जीता। बुधवार को सौरभ आनंद ने तीसरा और अंतिम नॉर्म जीतकर ग्रैंड मास्टर बनने का कारनामा कर दिया है। बुधवार शाम दिल्ली में आल इंडिया चेस फेडरेशन के सचिव भरत सिंह चौहान ने सौरभ आनंद को इस खिताब से नवाजा। इस उपलब्धि ने उसके परिवार और जिलेवासियों में काफी खुशी है। सौरभ ने अररिया समेत पूरे बिहार का मान बढ़ाया है। सौरभ पहले भी कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुके हैं।
संजीव झा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here