अररिया का बेटा एमडीआरटी सम्मेलन में भाग लेने गया अमेरिका

0

अररिया : सफलता जगह की मोहताज नहीं होती। आज विभिन्न क्षेत्रों में छोटे-छोटे शहरों के लोग भी कामयाबी का झंडा बुलंद कर रहे हैं। जीवन बीमा के क्षेत्र में एक ऐसा ही कीर्तिमान फारबिसगंज के छुआपट्टी निवासी पंकज कुमार अग्रवाल ने स्थापित किया है।

आज पंकज की सफलता दूसरे अभिकर्ताओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन गया है। भागलपुर मंडल के चर्चित अभिकर्ता पंकज अग्रवाल फिलहाल एमडीआरटी सम्मेलन में भाग लेने अमेरिका के मियामी शहर गए हुए हैं। इस सम्मेलन में दुनिया भर के 70 देशों के चुनिंदा इंश्योरंस अभिकर्ताओं को बुलाया गया है। जिसमें बिहार से इस वर्ष मात्र दो सदस्यों में एक फारबिसगंज का पंकज है। एमडीआरटी दुनिया भर के चुने हुए बीमा सलाहकारों की एक वैश्विक संस्था है, जिसमें कुछ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया जाता है। एमडीआरटी कॉन्फ्रेंस के प्रेसीडेंट रोज वाल्डर वर्ल्फ के विशेष आमंत्रण पर पंकज अग्रवाल अमेरिका गए हैं। रविवार से प्रारंभ हुए चार दिवसीय कांफ्रेंस बुधवार तक चलेगा। बताया कि विश्व में छायी आर्थिक मंदी व अर्थव्यवस्था में गति विषय पर कार्यशाला में विश्व के लोगों को बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों सहित विकास कार्यों की जानकारी से अवगत कराएंगे। अपनी कामयाबी के पीछे पंकज अपने पिता स्व. सत्यनारायण अग्रवाल व माता स्व. गायत्री देवी के अलावे सभी बीमाधारकों व अपने गुरु केडी झा को बताया। सरल व सहज स्वभाव के पंकज निवेश व बचत योजनाओं को जीवन में प्रगति का आधार मानते हैं। इससे पूर्व भी वे कनाडा, हांगकांग व अमेरिका में आयोजित सम्मेलन में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

swatva

संजीव कुमार झा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here