Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अररिया चम्पारण बिहार अपडेट

अररिया, बगहा, मोतिहारी में बाढ़ की दस्तक, हाई अलर्ट पर NDRF

पटना/पूर्णिया/मुजफ्फरपुर : बिहार के सभी जिलों में पिछले एक हफ्ते से जारी भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। भारी बारिश कोसी क्षेत्र, सीमांचल और चम्पारण में तबाही लेकर आई है। कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे अररिया और पूर्णिया के इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। वहां एनडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं भारी बारिश के चलते नेपाल से निकलने वाली नदियों ने चंपारण में तबाही मचानी शुरू कर दी है। लालबकेया, बागमती और बूढ़ी गंडक ने चंपारण, शिवहर और मुजफ्फरपुर के कई गांवों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। पूर्वी चंपारण के ढाका, पताही, फेनहारा और शिवहर के पिपराढ़ी, बेलवाघाट, अंबाकला आदि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।

नेपाल में निम्नदाब, भारी बारिश संभावित

जानकारी के अनुसार अररिया जिले के चार प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। कई स्थानों पर रेल परिचालन और सड़क से आवागमन में दिक्कत आनी शुरू हो गई है। उधर नेपाल में बन रहे निम्न दाब के नए क्षेत्र से भारी बारिश की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि अगले 24 घंटों में भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में अत्यधिक बारिश हो सकती है। इससे बिहार के कई सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा और बढ़ जाएगा।

सभी जिलो को चौकस रहने का निर्देश

बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पहले ही कोसी और गंडक जैसी नदियां उफान पर हैं। अररिया, सुपौल, पूर्णिया, मोतिहारी और बगहा के कई प्रखंडों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अब नेपाल में भारी बारिश के अलर्ट ने बिहार के सीमावर्ती जिलों में दहशत का माहौल बना दिया है। इन सभी जिलों में एनडीआरएफ और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।