अरार धंसने से बालू घाट पर बड़ा हादसा, 6 मजदूर दबे, एक की मौत
पटना : राजधानी पटना के बिहटा में बालू घाट पर बड़ा हादसा हुआ है। पटना-भोजपुर सीमा पर बसे बिहटा थाना क्षेत्र के सुरौंधा के पास सोन नदी में अवैध बालू खनन के दौरान बालू अरार धंसने से 6 मजदूर दब गए हैं। जिसमें मनेर निवासी एक मजदूर की मौत हो गई।
एक मजदूर की मौत
जानकारी के अनुसार बिहटा, मनेर छपरा के कुछ मजदूर नाव पर बालू लादने के लिए गए थे। इसी दौरान सुरौंधा के पास बालू लदाई के दौरान ही अरार धंस गया। जिसमें 6 मजदूर दब गए। साथ ही एक मजदूर की मौत भी हो गई। जिस मजदूर की मौत हुई वह मनेर के धजवा टोला निवासी स्व. शिवपूजन राय का पुत्र था, जिसका नाम रामकुमार है। इसके आलावा अन्य जख्मी का इलाज के लिए नजदीक के निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि, बिहटा, मनेर छपरा समेत अन्य जगहों के कुछ मजदूर नाव लेकर अवैध बालू खनन करने गए थे। इसी दौरान सुरौंधा के समीप बालू लदाई के क्रम में अरार धंस गया। उसमें कई मजदूर दब गए। मौजूद मजदूरों की मदद से उनमें से छह को निकाला गया। लेकिन, एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि जेसीबी पोकलेन मशीन से बालू की खोदाई के कारण बड़ा अरार बन जाता है। नाविक अरार के बीच से ही नाव सटा कर बालू लादते हैं, ताकि जल्द बालू लाद कर भागा जा सके। दूसरा खेत वालों एवं दबंगों को रंगदारी नहीं देना पड़े। वहीं, इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।