आरा में दिनदहाड़े अपराधियों ने जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव को गोलियों से भूना

0

आरा : बिहार में सुशासन बाबू के सारे दावे फेल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. बिहार चुनाव से ठीक पहले अपराधियों ने सुशासन की पोल खोल कर रख दी है. आरा में अपराधियों ने पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है. शहर में दिनदहाड़े मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. अपराधियों ने जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव व सासाराम विधानसभा प्रभारी समेत दो लोगों को गोली मार दी है. पुलिस इस बड़ी वारदात की तफ्तीश में जुटी हुई है.

वारदात भोजपुर जिले के नवादा थाना अंतर्गत जगदेव नगर की है. जहां अपराधियों ने एक बड़े वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने युवा जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव समेत दो लोगों को गोली मार दी है. जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है.

swatva

इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि पूर्व जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय युवा जदयू के नेता प्रिंस सिंह बजरंगी को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. जेडीयू नेता रतिकांत तिवारी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जदयू नेता प्रिंस सिंह बजरंगी अपने एक मित्र मिथुन के साथ कही जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें मिथुन की मौत हो गई है.

युवा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय सचिव और सासाराम विधनसभा प्रभारी प्रिंस सिंह बजरंगी की हालत नाजुक बताई जा रही है. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हुए हैं. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. मौके से दस खोखा बरामद किया गया है. घटना के कारणों का पता नही चल पा रहा है.

मृतक मिथुन के भाई ने कहा कि सूचना मिली कि मेरे भाई को गोली लगी है. अस्पताल आकर देखा तो पता चला कि भाई की मृत्यु हो गई है. प्रिंस सिंह बजरंगी ने पहले भी सुरक्षा की मांग की थी. मगर सुरक्षा नहीं मिली. आये दिन जगदेव नगर में घटना होती रहती है, पर कोई कार्रवाई नहीं होती. मिथुन जमीन का कारोबार करता था.

राजीव एन अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here