आरा में लापता हो गए 119 कोरोना मरीज, प्रशासन ने लिपिकीय गड़बड़ी कह पल्ला झाड़ा

0

आरा : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भोजपुर जिले में प्रशासनिक लापरवाही की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। पहले यहां के सदर अस्पताल में कोरोना सैंपल बारिश के पानी में तैरते हुए मिले थे। अब सूचना आई है कि जिले के कोरोना अस्पतालों से कई मरीज लापता हो गए हैं। जानकारी के अनुसार आरा, पीरो और जगदीशपुर के तीन कोरोना सेंटरों से 119 मरीज लापता हो गए हैं। हालांकि प्रशासन इसे लिपिकीय गड़बड़ी के कारण आंकड़ों की गलती मात्र करार दे रहा है।

प्रशासन आंकड़ों में इन गायब मरीजों को ढूंढने के लिए जमीनी स्तर पर और लिपिकीय स्तर पर भी सक्रिय हो गया है। मरीजों के गायब होने की जानकारी तब सामने आई जब जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में दिये मरीजों के आंकड़े और जिले में मौजूद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या का मिलान किया गया। इसमें कई मरीज गायब मिले। यदि पिछले कुछ दिन के रिकार्ड को देखा जाए तो करीब 119 मरीजों का कोई ट्रेस नहीं मिल रहा।

swatva

यही नहीं, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी सूचना के मुताबिक भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हुई है और जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट में अभी भी कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या महज 3 ही बताई जा रही है। हालांकि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में गड़बड़ी के कारण मरीजों की संख्या के मामले में चूक सामने आ रही। इन गड़बड़ियों को शीघ्र ही दुरूस्त कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here