Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सिवान

अपराधियों ने राजस्व कर्मचारी को मारी गोली, स्थिति गंभीर

सीवान: बिहार के सीवान में मोटरसाइकिल सवार सशत्र अपराधियों ने आज देर शाम एक राजस्व कर्मचारी की गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल कर्मचारी को इलाज हेतु सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।

राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार वर्मा पचरुखी प्रखंड में पदस्थापित थे और आज देर शाम जी बी नगर थाने के अहिरनी स्थित अपने गावँ जा रहे थे कि रास्ते में ही मोटरसायकिल सवार सशस्त्र अपराधियों ने इसी थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव के समीप उनपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम संजीव कुमार एवं एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पाण्डेय अस्पताल पहुँच कर घटना की जानकारी ली तथा घायल कर्मचारी को इलाज हेतु पटना भिजवाया।

डॉ विजय कुमार पांडेय