बाढ़ : अनुमंडल के हाथीदह थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से तीन देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। अनुमंडल एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में हाथीदह थाने की पुलिस को अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता हाथ लगी है।
एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हाथीदह थानाध्यक्ष रवि रंजन को राजेंद्र पुल पर लगाया गया था। अपराधियों ने जैसे ही पुलिस को देखा तो भागने लगे तथा भागने के क्रम में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ लिया, जिसके पास से हथियारों की बरामदगी की गई है। हाथीदह थाना क्षेत्र में यह लगाकर दूसरी बार अपराधी को हथियार के साथ पकड़ा गया है। सभी अपराधी बेगूसराय जिला के सिमरिया के रहने वाले हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि शंकर कुमार, राजा कुमार बिहारी कुमार मुन्ना महतो की गिरफ्तारी हुई है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी