बिहार बायोफ्यूल नीति को मंजूरी, 8 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर
पटना: नीतीश सरकार ने आज मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बायोफ्यूल समेत कुल 8 अहम एजेंडों पर मुहर लगाई। इस बैठक में बिहार सरकार ने बायोफ्यूल नीति 2023 को मंजूरी के अलावा वस्त्र उद्योग, भवन निर्माण विभाग, वास्तुविद सेवा नियमावली आदि पर भी चर्चा हुई।
आज की कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने वस्त्र एवं चर्म उद्योग निवेश प्रोत्साहन नीति 2022 का अवधि विस्तार 30 जून 2024 तक कर दिया। साथ ही भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अंतगर्त विभिन्न श्रेणी के 5 पद और अशुलिपक के अनावश्यक 53 पदों को विलोपित कर दिया गया।
कैबिनेट बैठक में बिहार वास्तुविद सेवा नियमावली 2014 में संशोधन करते हुए संविदा नियोजित कर्मियों को नियुक्ति में अधिमानता देने का भी फैसला किया गया है। इसके अलावा सरकार ने चिटफंड कंपनियों की मनमानी पर शिकंजा कसने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया और विदेशो से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले इंडियन मेडिकल ग्रेजुएट्स को चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में इंटर्नशिप की सुविधा देने को भी मंजूरी दी गई।