रांची: वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अब तक 31,324 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1008 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 7747 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 105 हो गई है।
चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का रांची के रिम्स में देखरेख कर रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद के वार्ड में एक मरीज सोमवार को कोरोना संक्रमित पाया गया था। डॉ उमेश प्रसाद के वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डॉक्टर में भी संक्रमण का खतरा है। तथा यही डॉक्टर रोज लालू की जांच करते हैं।
डॉ के वार्ड में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद डॉ उमेश प्रसाद समेत मेडिसिन के सभी सीनियर और जूनियर डॉक्टर कोरंटाईन में हैं। डॉक्टर समेत 22 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है। लालू प्रसाद यादव के संपर्क में आए किसी भी डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आती है तो लालू प्रसाद यादव की भी जांच होनी तय है।
बताया जाता है कि रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव के सेहत को लेकर जो डॉक्टर चिंतित रहा करते थे। अब उसी डॉ के लिए मंगलवार को दिन भर लालू यादव डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट को लेकर परेशान रहे, बार-बार लालू अपने सेवकों से उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों की कोरोना जांच रिपोर्ट के बारे में पूछते रहे।