अपने पिता से पूछें तेजस्वी, क्यों करना चाहते थे भूरा बाल साफ, नहीं पूरी होगी ख्वाइश
पटना : बिहार में राजद अपने पुराने समीकरण मुस्लिम और यादव समीकरण के बाद अब भूमिहार, मुस्लिम और यादव समीकरण पर काम करना शुरू कर दी है। इसके बाद अब इस नए समीकरण बनाने में जुटे बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष और बिहार सरकार ने मंत्री ने जोरदार हमला बोला है।
तेजस्वी यादव भूमिहारों के साथ संबंध बनाने में जुटे
दरअसल, बिहार की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा और बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ तेजस्वी यादव भूमिहारों के साथ संबंध बनाने में जुटे हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनके पिता बिहार के भूरा बाल साफ करने की बात कहते थे तो अब तेजस्वी को सबसे पहले अपने पिता से यह पूछना चाहिए कि वह भूरा बाल साफ करने की बात क्यों करते थे। मंत्री ने कहा कि कोई चाहे कितनी भी तरकीब लगा लें या साजिश कर लें बुरा बाल खत्म नहीं किया जा सकता।
लालू यादव पाप से मुक्त नहीं हुए
मंत्री जीवेश मिश्रा यहीं नहीं रुके, उन्होंने इससे आगे बढ़ कर भी लालू सरकार पर जोरदार हमला बोला। मंत्री ने कहा कि लालू यादव पाप से मुक्त नहीं हुए है, सिर्फ बेल मिली है। लालू यादव के बाद राजद खत्म होना तय है।
इसके आगे मंत्री ने कहा कि हमारी प्रार्थना है कि लालू जी की सेहत सही रहे साथ ही उनके परिवार को बुद्धि मिले।लेकिन,लालू जी को भी भगवान की पूजा करनी चाहिए ताकि जो पाप किए हैं उसका प्राश्चित किया जाए।
इधर, जब भाजपा नेता से बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव को हटाने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा उन्हें इसकी कोई सूचना नहीं है। प्रदेश कार्यालय की तरफ से कोई सूचना मिलने के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है। हालंकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि यदि नए प्रभारी बनेंगे तो उनका स्वागत होगा। इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इसको लेकर हाई कमान का फैसला होगा। मैं एक कार्यकर्ता हूं मुझे जो निर्देश आता है वो करता हूं।
इसके अलावा बिहार में CAA व NRC लागू किए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि अगर केंद्र इसे लागू करता है तो निश्चित रूप से इसे बिहार में लागू किया जाएगा।केंद्र सरकार जो कहेगी वो होगा। यदि केंद्र सरकार लागू करेगी तो। राज्य सरकार को करना ही होगा।