अपमानित करने वालों को सबक सिखायेंगे पूर्वांचलवासी : सुशील मोदी

0

पटना : दिल्ली के करीब एक दर्जन विधान सभा क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्वांचल के मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी बिहारियों सहित तमाम पूर्वांचलियों को बोझ समझती है। पूर्वाचल वासियों को जलील-अपमानित करने वाले केजरीवाल और उनकी पार्टी को इस बार सबक सिखाएं।

पिछले दो दिनों में दिल्ली के संगम विहार, बदरपुर, तुगलकाबाद, माॅडल टाउन व वजीरपुर आदि विधान सभा क्षेत्रों के एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आयोजित अपने चुनावी सभाओं में श्री मोदी ने कहा कि जिस तरह से बिहार सहित अनेक राज्यों व केन्द्र में एक गठबंधन की सरकार है उसी प्रकार दिल्ली के मतदाता नरेन्द्र मोदी से लड़ने वाली नहीं बल्कि सहयोग कर विकास को गति देने वाली सरकार बनाएं। केजरीवाल जो 5 साल में नहीं कर पाएं हैं उससे कहीं ज्यादा एनडीए सरकार एक साल में करके दिखायेगी।

swatva

उन्होंने कहा कि पूर्वाचल वासियों को अपमानित करने के लिए ही अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि ‘बिहार-यूपी के लोग महज 500 का ट्रेन टिकट लेकर दिल्ली में आकर 5 लाख का मुफ्त इलाज करा लेते हैं।’ 2015 में चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल ने जितने भी वायदे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं कर पाए। एक बार फिर वे पूर्वांचल वासियों को झांसा देकर सत्ता हासिल करने की उनकी चाल सफल नहीं होने वाली है।

बिहार में जदयू-भाजपा की सरकार ने जिस तरह से विकास व अमन-चैन कायम किया है, उसी का नतीजा है कि आज लाखों बिहारी इत्मीनान से दिल्ली में नौकरी व अन्य कारोबार कर रहे हैं। दिल्ली के विकास में पूर्वांचल वासियों के योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता है। दिल्ली का माहौल अभी से यह साफ संकेत दे रहा है कि यहां के लोग केजरीवाल के झूठे वायदे, व काम न करने की विफलता को छुपाने के लिए किए जा रहे बहाने को अच्छी तरह से समझ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here