Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट समस्तीपुर

अपने ही मंत्री पर आगबबूला हुए नीतीश, कहा-मंत्री जी से तो ‘ठीक से बात करूंगा’

समस्तीपुर/पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ही मंत्री महेश्वर हजारी पर आगबबूला हैं। वे समस्तीपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर दिये श्री हजारी के बयान पर भड़के हुए हैं। कल वहां मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्री हजारी से तो वे इसपर ‘ठीक’ से पटना जाकर बात करेंगे। मेडिकल कॉलेज दूसरे जिले में नहीं बन रहा, जो मंत्री जी इसके विरोध में हैं। हजारी अपने समय में क्या कर रहे थे? हम बिहार में हर हाल में विकास का काम करते रहेंगे, जिन्हें जो कहना और करना हो करें।

समस्तीपुर की जगह सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज

विदित हो कि समस्तीपुर के सरायरंजन में नीतीश कुमार ने श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। इसे लेकर विपक्षी दल के साथ नीतीश के अपनी ही पार्टी के नेता और मंत्री महेश्वर हजारी ने सीएम के फैसले का विरोध किया। मंत्री महेश्वर हजारी ने इशारों-इशारों में समस्तीपुर की जगह सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर नीतीश पर पक्षपात करने का बड़ा आरोप लगा दिया।

हजारी ने मिलाया राजद और कांग्रेस से सुर

इस मामले में विपक्षी पार्टी राजद के नेताओं ने भी नीतीश के इस फैसले का विरोध किया, तो मंत्री महेश्वर हज़ारी ने राजद का सपोर्ट करते हुए कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं उनका विरोध जायज है। फैसले के विरोध में राजद के समस्तीपुर विधायक और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी मोर्चा खोल दिया और कहा कि इस मुद्दे पर आंदोलन करेंगे।

इस मामले में कांग्रेस विधायक अशोक कुमार ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार ने भी समस्तीपुर जिला के तमाम विधायकों को आश्वासन दिया था कि मेडिकल कॉलेज समस्तीपुर मुख्यालय में ही बनेगा लेकिन एक बड़े नेता के दबाव की वजह से ऐसा नहीं हो सका।