अनुदानित शिक्षकों को वेतन मिले : विधान पार्षद

0

जीरादेई, सिवान : शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय भन्तेपोखर के परिसर में कल अनुदानित शिक्षकों की समस्या व समाधान को लेकर एक परिचर्चा में विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। परिचर्चा की शुरुआत अनुदानित शिक्षक संघ के प्रदेश सदस्य सह जेपी हाईस्कूल विजयीपुर के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि सरकार अनुदान की जगह शिक्षकों को प्रतिमाह मानदेय की व्यवस्था करे तथा जो भी अनुदानित शिक्षक अवकाश प्राप्त कर रहे हैं, उनको विशेष रूप से पेंशन की व्यवस्था की जाये तथा ऐसे विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा, माध्यमिक अभियान से जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि सरकार 2 से 4 कट्ठा में स्थित सरकारी मिडिल स्कूल को उत्क्रमित कर हाईस्कूल बना रही है। इतनी कम भूमि सरकार के मानक के अनुरूप नहीं है जबकि अनुदानित विद्यालयों में प्रति विद्यालय 5 एकड़ भूमि राज्यपाल के नाम से पंजीकृत है। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में सरकार को अपने अंधे कानून को बदल कर अनुदानित विद्यालयों का अधिग्रहण कर लेना चाहिए। अनुदानित शिक्षकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय ने कहा कि अनुदानित शिक्षकों को वेतनमान मिले। उन्होंने कहा कि अनुदानित शिक्षकों की समस्या के लिये हम कटिबद्ध हैं। प्राथमिकता के आधार पर अनुदानित शिक्षकों की समस्या का समाधान शीघ्र कराया जायेगा। उन्होंने अपसोस जाहिर किया कि शिक्षकों के साथ इस तरह के भेदभाव का नियम किसी अन्य राज्य में नहीं है, केवल बिहार में ही है।
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वगेन्द्रनाथ पाठक ने कहा कि अनुदानित शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिये संघ को संघर्ष के लिये तैयार रहना चाहिए। संचालन शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पारसनाथ कुशवाहा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सत्येंद्र सिंह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here