Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस पर 11 को सम्मानित होंगे नेत्रदान करने वाले

पटना : दधीचि देहदान समिति बिहार द्वारा 11 अगस्त 2019 को पूर्वाह्न 11.30 बजे से अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में संकल्पधारियों एवं समाजसेवियों का एक समारोह विद्यापति भवन में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर विगत एक वर्ष में जिन परिवारों द्वारा नेत्रदान किया गया है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान तथा पटना मेडिकल कालेज अस्पताल के नेत्र बैंक को उनकी उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर वैसे अस्पतालों को भी सम्मानित किया जायेगा जिन्होनें अंगदान हेतु मरीज के परिजनों को प्रेरित करने का प्रयास किया है।

इस मानवीय सम्वेदना के कार्यक्रम का उद्घाटन विधि एवं न्याय, संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद, सिक्किम के महामहिम राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, श्री अश्विनी कुमार चौबे, बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं समिति के मुख्य सरंक्षक श्री सुशील कुमार मोदी एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री, श्री मंगल पाण्डेय करेंगे। इस अवसर पर पूरे बिहार में अंगदान को प्रोत्साहित करने के लिए एक राज्यस्तरीय कमिटी गठन करने हेतु एक विशेष बैठक का भी आयोजन किया जाएगा।