Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, पटना में 1120 के करीब हुई कीमत

नयी दिल्ली : देश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें एक बार फिर बढ़ गईं हैंं। आज गुरुवार को रसोई गैस की कीमत में साढ़े तीन रुपये की वृद्धि की गई। बढ़ी हुई कीमत आज ही से लागू हो गई है। इस बढ़ोतर के बाद पटना में 14.2kg वाले सिलेंडर के दाम 1100 रुपये के पार पहुंच चुके हैं।

कॉमर्शियल सिलेंडर भी महंगा

जानकारी के अनुसार रसोई गैस के अलावा कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के कीमतों में भी 8 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब पटना में 2400 रुपये से भी ज्यादा हो गया है। पटना के अलावा देश के सभी शहरों में घरेलू गैस की कीमत अब 1000 रुपये से अधिक हो चुकी है।

इस महीने दूसरी बार बढ़े दाम

सिलेंडर की कीमत में आज की ताजा बढ़ोतरी से पहले सात मई को भी एलपीजी के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। पिछले मार्च में भी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाये गए थे। अगर 2021 और 2022 में अब तक की वृद्धि को इकट्ठा कर दें तो अब तक कुल 200 रुपये तक सिलेंडर महंगा हो चुका है।