Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

लालू पर चारा घोटाले के बाद एक और नई मुसीबत, अब ED ने दर्ज किया केस

रांची/पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाले के बाद एक और नई मुसीबत गले पड़ गई है। चारा मामले में सजा काट रहे लालू के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का नया केस दर्ज किया है। ताजा केस डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी से ही जुड़ा है।

मिली जानकारी में कहा गया कि सीबीआई के विशेष जज ने डोरंडा कोषागार मामले में सजा पर सुनवाई के दौरान ईडी को फ्रेश केस दर्ज करने का आदेश दिया था। इसी मामले में 15 फरवरी को लालू को दोषी करार दिया गया था। तब अदालत ने लालू सहित अन्य के खिलाफ नए सिरे से जांच का आदेश दिया था।

सीबीआई कोर्ट ने इस दौरान कहा था कि इस मामले में सभी दोषी और ट्रायल के दौरान मृत अभियुक्तों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच की जाए। मालूम हो कि यह चारा घोटाले से जुड़ा हुआ तीसरा मामला था। इसी में कोर्ट ने ईडी को जांच का आदेश दिया था।