नयी दिल्ली : तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले में बुरी तरह जकड़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इस मामले में ममता बनर्जी के एक और टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले मंत्री पार्थ चटर्जी को भी अरेस्ट किया गया था। पार्थ के ठिकानों से करोड़ों रुपये बरामद किये गए थे।
शिक्षक भर्ती के समय माणिक भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन के चेयरमैन थे। घोटाले में शामिल होने का आरोप लगने के बाद विधायक भट्टाचार्य को चेयरमैन पद से कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर हटा दिया गया था।
इसके साथ ही कोलकाता हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि माणिक भट्टाचार्य सीबीआई के सामने पेश हों। लेकिन विधायक भट्टाचार्य हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए जहां उन्हें राहत मिली थी। अब ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। सुप्रीम कोर्ट से भट्टाचार्य को मिली राहत सीबीआई को लेकर थी। ईडी अलग एजेंसी है जिसने भट्टाचार्य पर शिकंजा कसा है।