पटना : नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को आज सोमवार के दिन एक और बड़ा झटका लगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता शंभू सिन्हा ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया। श्री सिन्हा ने मीडिया के सामने कहा कि पार्टी के मूल सिद्धांतों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू भटक गई है।
शंभू सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी का गठन जिन कर्पूरी, लोहिया और जयप्रकाश के सिद्धांतों को अपना कर की गई थी, नीतीश कुमार इनसे पूरी तरह दूर हो गए हैं। यह जदयू के लिए घातक है। जदयू का गठन हजारों कार्यकर्ताओं ने बलिदान देकर किया था। लेकिन आज पार्टी में केवल कुछ अवसरवादियों को ही तरजीह दी जा रही। पार्टी नेतृत्व पूरी तरह सुविधाभोगियों की गिरफ्त में है, जबकि कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जा रहा है। ऐसे में पार्टी में बने रहना सही नहीं है और मैं इसीलिए आज पार्टी छोड़ रहा हूं। अपने भविष्य की योजना के बारे में श्री सिन्हा ने कहा कि आने वाले दिनों में सब स्पष्ट हो जाएगा।