गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस मेडल की घोषणा, 16 अधिकारी होंगे सम्मानित,2 IPS को राष्ट्रपति पदक
पटना : गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और पुलिस मेडल के अफसरों और जवानों के नामों की घोषणा हो गई है। बिहार की तरफ से 16 पुलिस अफसर व जवानों के नाम सामने आए हैं। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नामों की सूची के अनुसार बिहार पुलिस से 2 सीनियर आईपीएस, 3 सब इंस्पेक्टर और बाकी के 11 कांस्टेबल/ ड्राइवर को इस बार मेडल दिया जाएगा।
पुलिस सर्विस में विशिष्ट सेवा देने के लिए जिन दो सीनियर आईपीएस के नामों का एलान किया गया है। उसमें पहला नाम बिहार के एडीजी ऑपरेशन सुशील मानसिंह खोपडें का है।जबकि,दूसरा नाम स्पेशल ब्रांच के एडीजी सुनील कुमार का है।
वहीं, मेडल की घोषणा होने के बाद बिहार पुलीस मुख्यालय ने सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को बधाई दी है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से कहा गया है कि सभी पुलिस अफसरों और जवानों का काम काफी सराहनीय रहा। वे लोग बाकी के अफसरों व जवानों को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं।
सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण कुमार सिन्हा (एडीजी रेल पटना) सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा (पटना पुलिस) सब इंस्पेक्टर शुभकान्त चौधरी (एससीआरबी पटना) कांस्टेबल बृज कुमार सिंह (एटीएस पटना) कांस्टेबल/ड्रावइर शाह मोहमद चालक (कैमूर पुलिस बल) कांस्टेबल राजेश कुमार हांसदा (बक्सर पुलिस बल) कांस्टेबल अनिल कुमार श्रीवास्तव (बीएसएपी 2 डेहरी ऑनसोन) कांस्टेबल जितेंद्र राम (बीएसपी 2 डेहरी ऑनसोन) कांस्टेबल उदय प्रताप सिंह (बीएसपी 2 डेहरी ऑनसोन) कांस्टेबल मो. नसीम बैंड (बीएसपी 2 डेहरी ऑनसोन) कांस्टेबल मदन तिवारी (बीएसपी 14 पटना) कांस्टेबल भरत प्रसाद यादव (बांका) सिपाही रमेश प्रसाद (बीएसपी3 बोधगया) ड्राइवर विजय कुमार (सीआईडी पटना)