Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विप की एक सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, 4 को होगा मतदान

पटना : बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए चुनाव की घोषणा हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर दिया है। यह चुनाव 4 अक्टूबर को तनवीर अहमद के निधन से खाली हुई सीट पर होगी।

विधानपरिषद की एक सीट के लिए 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वही नामांकन की अंतिम तारीख 22 सितंबर है। नामांकन की स्कूटनी 23 तारीख को और नाम वापसी की अंतिम तारीख 27 सितंबर है। 4 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग और उसी दिन शाम 5:00 बजे मतों की गिनती होगी।

जानकारी हो कि जेडीयू नेता और विधान पार्षद तनवीर अख्तर का 9 मई 2021 को निधन हो गया था, जिसके बाद कोरोना वायरस के मद्देनजर चुनाव नहीं करवाया गया था। यह सीट 21 जुलाई 2022 तक की अवधि के लिए है।

गौरतलब है कि एमएलसी तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से 2016 में एमएलसी बने थे और उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था। तनवीर अख्तर करीब दो साल से जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। तनवीर अख्तर, कांग्रेस का दामन छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे।