कर दिया एलान, BJP में शामिल होगें RCP, नीतीश कुमार बोल रहे झूठ

0

पटना : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे आरसीपी सिंह अब जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं। इस बात का ऐलान उन्होंने खुद से कर दिया है। आरसीपी सिंह ने कहा है कि मैं बिल्कुल भाजपा ज्वाइन करूंगा और नीतीश कुमार सात जन्मों में भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और उनके नेताओं द्वारा जो मुझ पर कहा जा रहा है वह बिल्कुल झूठी बातें हैं उनके सहमति से ही हम मोदी कैबिनेट में शामिल हुए थे यह बात उनके नेता भी अच्छी तरह जानते हैं।

नीतीश कुमार जो सपना देख रहे हैं वह सपना साकार होने वाला नहीं

दरअसल, दर्शन एक मंदिर में माता रानी का आशीर्वाद लेने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि वह जल्द ही आगे की रणनीति तय करेंगे फिलहाल वह जल्द ही भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो सपना देख रहे हैं वह सपना साकार होने वाला नहीं है वह खुद को धन मंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं जो कि अगले 7 जन्मों में भी पूरा नहीं होने वाला है।

swatva

इसके अलावा उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुझ पर या आरोप लगाते रहते हैं कि मैं बिना उनसे पूछे मोदी कैबिनेट में शामिल हुआ था जबकि हकीकत यह है कि मैंने इसको लेकर उनसे सारी बातचीत की थी और उन्होंने सहमति भी दी थी कि आप कैबिनेट में शामिल हों इस बात की जानकारी उनके पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी थी अब वह मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे हैं उनके द्वारा या उनकी पार्टी नेताओं द्वारा मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बिल्कुल बेबुनियाद है। यदि मैं बिना उनकी सहमति के मंत्री बना हो तो 31 जुलाई 2021 वाला वीडियो दिखा दीजिए सब कुछ क्लियर हो जाएगा।

वहीं, बिहार में बनी इस नई सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कितने बार पाला बदलेंगे इसका जवाब उनको देना चाहिए शशि साथ मुख्यमंत्री को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि प्रधानमंत्री बनने के लिए 273 बहुमत चाहिए होता है वह उनको कैसे आएगा। आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और उनके कुछ लोग जो हैं वह दिन में ही ख्वाब देखते हैं और गलतफहमी में ही जीना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here