Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Trending देश-विदेश राजपाट

अंकित को 400 बार घोंपा था चाक़ू, सामने आई ताहिर की दरिंदगी

दिल्ली : बुधवार दोपहर आईबी के जवान अंकित शर्मा का शव जब दिल्ली के चांद बाग इलाके से बरामद हुई। उसके बाद सोशल मीडिया पर एक नई कहानी ने ट्रेंड पकड़ लिया है.कुछ लोगों द्वारा पोस्ट किया जा रहा है कि दिल्ली हिंसा में पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। आपको बता दे की रविवार से शुरू हुई दिल्ली हिंसा में जब से अंकित शर्मा का शव मिला है, तब से यह सनसनी बनी हुई है कि अंकित शर्मा की मौत कैसे हुई है । सूत्रों की माने तो अंकित शर्मा का शव बरामद होने के बाद उनकी हालात देख कर यह बतलाया जा रहा है की अंकित की हत्या कि गई हैं। अंकित की हत्या किसी धारदार चाकू से कि गई है उसके शरीर पर चार सौ से अधिक बार चाकू लगने के निशान है ।

अंकित के परिवार ने आप पार्षद पर लगाया आरोप

Image result for ankit sharma ib officersअंकित शर्मा के पिता रविंद्र शर्मा जो खुद आईबी के अफसर है वो और दोनों भाई ने आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया है। आपको बता दे कि दिल्ली हिंसा पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर पर विस्फोटक सामग्री और कुछ लोग हाथ में पिस्तौल लिए हुए नजर आ रहे हैं। ताहिर का यह घर उसी चांद बाग इलाके में है जहां से इस हिंसा की शुरआत हुई थी।

दिल्ली पुलिस कर रही ताहिर की खोज

Image result for delhi police serachingपार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली के दयालपुर पुलिस थाने में धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज कर दी गई हैं। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने पार्षद ताहिर हुसैन को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।

गृह मंत्रालय ने कहा, अब शांत है दिल्ली

Image result for delhi violence

उत्तरी पूर्व-दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर हुए हिंसा में मरने वालों की संख्या गुरुवार को 38 तक (34 ज़ी टीबी,3 एलएनजेपी और 1 जेपीसी हॉस्पिटल) तक पहुंच गई।जबकि 364 लोग घायल है। वहीं दिल्ली पुलिस ने बुधवार तक 48 एफआईआर दर्ज की है जबकि 514 से ज्यादा लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। गृह मंत्रालय ने बताया कि पिछले 36 घंटे में हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्व दिल्ली के किसी भी थाने में कोई बड़ी घटना दर्ज नहीं की गई। साथ ही साथ यह भी बतलाया कि आज यानी शुक्रवार को धारा 144 में 10 घंटों के लिए ढील दी जाएगी।