Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट मधुबनी

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पांच को रौंदा, एक की मौत

मधुबनी : अरेर थाना अंतर्गत बलाइन गांव में मिट्टी लदा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पांच लोगों को रौंदते हुए एक घर में जा घुसा। इस घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं मृतक के परिवार के चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान बलाइन गांव निवासी राम औतार पासवान (50) के रुप में की गयी औऱ घायलों में मृतक की पत्नी बुच्ची देवी (45), पुत्री पूजा कुमारी (18), पुत्र चंदन पासवान (20) और छोटा पुत्र सूरज पासवान (10) भी शामिल हैं।

सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिवार के लोगों के साथ गांव के किसी टोले से झाड़-फूंक करा कर वापस अपने घर लौट रहे थे, जहां कमला मंदिर के समीप योगेंद्र साफी के घर के निकट पहुंचते ही अचानक तेज रफ्तार से मिट्टी लदे आ रही एक ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर मृतक के साथ आ रहे परिवार के सभी लोगों को रौंदते हुए  योगेंद्र के घर में घुस गया। जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गयी  और अन्य सभी लोग घायल हो गए।

दुर्घटना की आवाज होते ही स्थानीय लोग दौड़े और जख्मियों को निकाल कर घटना की सूचना अरेर थाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही अरेर एसएचओ रामाशीष कामति दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल मधुबनी पहुंचवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।

उधर दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक भी जख्मी हो गया जिसे सभी घायलों को भेजने के दौरान ग्रामीणों ने चालक को भी सदर अस्पताल इलाज के लिये भेजवा दिया, जहां से चालक पेशाब करने का बहाना बनाकर फरार हो गया।

वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी।  वहीं एसएचओ ने बताया कि फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। फर्दबयान आने के बाद चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

सुमित राउत