बौखलाए ललन सिंह को बीजेपी ने ‘पॉकेट पार्टी’ का बड़ा जोकर करार दिया
पटना: गृह मंत्री अमित शाह ने सीमांचल में अपने भाषण में जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को नया नेता कह मजाक उड़ाया था। इसके बाद ललन सिंह बौखलाए हुए हैं। ललन सिंह लगातार अमित शाह और भाजपा पर ट्वीट के जरिये हमले कर रहे। लेकिन बीजेपी ने इसीबीच फिर उनको उकसाते हुए कहा कि वे छाती पीटने का किरदार कर रहे। ‘पॉकेट पार्टी’ जदयू ने उन्हें यही काम सौंपा है।
भाजपा प्रवक्ता ने गिनाए मशखरे नेता के काम
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने ललन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि दुर्भाग्य से बिहार में जेपी आंदोलन के दौरान कुछ गड़बड़ी भी हो गई थी। उस दौरान कुछ ऐसे भी छूटभैया और जोकर टाइप लोग आंदोलन में शामिल हो गए जो सिर्फ छाती पीटने का गुर ही सीख पाये। इनका काम नेताओं को खुश रखना और मनोरंजन करना था। ऐसे कई नेता इन दिनों जेपी सेनानी बन गए हैं। कई लोग पॉकेट पार्टी में बड़े नेता बन गए हैं। दुर्भाग्य है कि वैसे लोग जेपी सेनानी का पेंशन ले रहे हैं।
शाह की ताकत धारा 370 में देख चुके लोग
उन्होंने कहा कि अमित शाह के बिहार दौरे से विपक्ष के कुछ नेताओं के पेट में दर्द है तो कुछ के माथे में तेज दर्द है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो छाती पीट रहे और हाय तौबा मचा रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि गृह मंत्री जी की उम्र 10 साल की थी तब से हम राजनीति कर रहे। सबको पता है कि हमारे गृह मंत्री युवा पीढ़ी के नेता हैं। उनकी ताकत देश की जनता कश्मीर से धारा 370 हटाने में देख चुकी है।