आंधी से रेल ट्रैक पर गिरा पेड़, गया—किउल रूट पर परिचालन ठप

0

नवादा : बुधवार की देर शाम आई तेज आंधी के दौरान किउल-गया रेलखंड के काशीचक स्टेशन के निकट पीपल का एक पेड़ रेल ट्रैक पर गिर पड़ा। इसके कारण रेल ट्रैक जाम हो गया। विद्युत तार भी टूटकर गिर पड़ा था। इस कारण करीब 6 घंटे से ज्यादा समय तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा।
इस दौरान कई यात्री ट्रेनें रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। किउल-गया सवारी गाड़ी नवादा स्टेशन पर, रामपुर हाट करौता स्टेशन, जमालपुर-गया फ़ास्ट पैसेंजर शेखपुरा स्टेशन, नई दिल्ली-भागलपुर साप्ताहिक ट्रेन वजीरगंज स्टेशन, बांद्रा-भागलपुर रुट डायवर्ट ट्रेन वारिसलीगंज स्टेशन पर खड़ी रही। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक ट्रैक को क्लियर कर परिचालन शुरू किया गया है। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
नवादा के स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि काशीचक में एक ट्रैक को क्लियर कराकर परिचालन शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here