बाढ़, 25 मार्च : मोकामा बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने सोमवार को देर शाम प्रेस वार्ता को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने एएसपी एवं मोकामा थानाध्यक्ष पर चुनाव में पक्षपात करने का आरोप लगाया। प्रेस को संबोधित करते हुये विधायक अंनत कुमार सिंह ने बताया कि उनके चुनावी कार्यक्रमों में सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। विधायक सिंह ने कहा कि इससे निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना करते हुये एक पार्टी विशेष के आदेश पर मुंगेर संसदीय क्षेत्र में प्रशासन द्वारा पक्षपात का रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने बाढ़ के एएसपी लिपि सिंह पर निशाना साधते हुये कहा की उनके पिता आरसीपी सिंह जद(यू) के सांसद भी हैं और पार्टी के इशारे पर उनके पिता द्वारा उन तक पार्टी का संदेशा पहुंचा दिया जाता है फिर उसे लिपि सिंह के द्वारा अमल में लाया जाता है। विधायक अनंत सिंह ने बताया कि लिपि सिंह की तरह ही मोकामा के इंस्पेक्टर राजेश रंजन भी अपने हुक्मरानों के आदेश पर मेरे चुनावी कार्यक्रम में काफी व्यवधान पहुचाते है एवं क्षेत्र की जनता को भी धमकाते है और कहते है अगर अनंत सिंह को वोट दिया तो जेल में डाल दूंगा। मोकामा इंस्पेक्टर सीधे-सीधे आचारसंहिता का उल्लंघन कर रहे है। विधायकअनंत सिंह ने चुनाव आयोग से स्पष्ट तौर से मांग क़ियां है कि एएसपी लिपि सिंह और मोकामा इंस्पेक्टर राजेश रंजन को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये,जिससे कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरिके से चुनाव सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियो पर चुनाव आयोग द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाये और इन्हें चुनावी गतिविधियों से हटाया जाये। फिलहाल चुनाव के समय में चुनाव आयोग द्वारा ऐसे अधिकारियो को चिन्हित करके उनपर कार्यवाही करनी चाहिये।
(सत्यनारायण चतुर्वेदी)