अनंत सिंह साइबर सेल तलब, साबित करें कि वीडियो की आवाज उनकी नहीं!

0

पटना : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के कथित वायरल वीडियो-आवाज की सत्यता की जांच पुलिस ने कर ली है। बावजूद, मामला विधायिका से जुड़़ा होने के कारण पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। यही कारण है कि पुलिस ने उन्हें स्वयं एसएफएल की जांच के लिए साइबर सेल में बुलाया है। अर्थात उन्हें सिद्ध करना होगा कि भोला सिंह और उनके खासमखास मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी की बात सेलफोन पर जो कर रहे थे, वह उनकी नहीं है। साइबर सेल में वॉयस-टेस्ट के लिए उन्हें 01 अगस्त की तारीख मुकर्रर की गई है। माने, धीरे-धीरे पुलिस उन्हें दबोचने के लिए आगे बढ़ रही है।

विधायिका का सम्मान कर पुलिस फूंक-फूंक कर रख रही कदम

उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि वीडियो के वायरल होते ही पुलिस मुख्यालय के कान खड़े हो गये। तुरंत मुख्यालय ने इसकी जांच का आदेश दिया। आदेश मिलते ही बाढ़ की एएसपी एक्टिव हो गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय ने इस पर एसआईटी का गठन कर बारीकी से प्रत्येक बिन्दु पर संवेदनशीलता से जांच का आदेश दिया। एसआईटी ने साइबर सेल की मदद से कंफर्म कर दिया कि आवाज अनन्त सिंह की ही है। बावजूद, मामले को कोर्ट में चैंलेंज नहीं किया जा सके, इसके लिए उन्हें खुद इसका मौका दिया है कि वे बताएं कि कैसे वह आवाज उनकी नहीं है।

swatva

मामला ये है

14 जुलाई को बाढ़ में तीन अपराधियों को पुलिस ने बाढ़-पंडारक में दबोचा। वे भोला सिंह और उनके खास मुकेश सिंह की हत्या करने गये थे। तीनों अपराधियों ने कबूला कि उन्हें विधायक अनन्त सिंह ने भेजा है। इसके तुरंत बाद एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो से पुलिस के होश उड़ गये। उस वीडियो में बाजाप्ता कोल्ड ब्लडेड मडर्र का प्लाॅट तैयार किया जा रहा था। वो तो समय पर वीडियो वायरल हो गया, वर्ना हत्या को अंजाम दे दिया जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here