Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

अनंत को ललन सिंह का ‘ होम्योपैथिक डोज’

बाढ़ (पटना) : जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पंडारक प्रखंड में आयोजित अपने नागरिक अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि वे एंटीबायोटिक नहीं, बल्कि हेम्योपैथिक ईलाज करते हैं। इसमें कुछ समय तो जरूर लगता है, पर बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है। उनका ईशारा साफ तौर पर बाहुबली विधायक अनंत सिंह की ओर था, जिन्होंने मुंगेर में ललन सिंह के खिलाफ चुनाव में उतरने की घोषणा कर रखी है। ललन ने कहा कि हमने लालू यादव पर मुकदमा किया 1996 में, पर उन्हें सजा हुई 2012 में। जब हम मुकदमा के पैरवी में दिल्ली से आते—जाते थे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि आप ट्रेन से क्यों जाते हैं। हवाई जहाज से क्यों नहीं जाते, तो हमने कहा कि मेरे पास उतना रुपया कहां है। जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा कि हमने बिहार से आतंकवाद को खत्म किया है पर कुछ आतंकी अभी भी यहां बच गये हैं। उन्हें हम खत्म करेंगे, आप लोग साथ रहिए, हम आपके आगे खड़े रहेंगे। मंत्री ललन सिंह ने कहा कि एनटीपीसी में परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को ही सारी सुविधाएं मिलेंगी। जिसका जमीन गया है, उन्हीं लोगों को काम भी मिलेगा। विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि राजनीति में लम्पटबाजी करने बालों की कोई जगह नहीं है। समारोह का आयोजन मुकेश कुमार सिंह तथा अध्यक्षता व संचालन जदयू नेता बब्बन शर्मा तथा स्वागत पंकज कुमार सिंह ने किया। समारोह को विधान पार्षद संजय कुमार, शिवपूजन सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। अंत में मंत्री ललन सिंह ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना अंतर्गत कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया। बहीं बाढ़ अनुमंडल के एएनएस कॉलेज मैदान में कॉलेज छात्र संघ द्वारा आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री राजीब रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ब्यापक स्तर पर सुधार किया गया है। छात्रों को कम ब्याज पर पठन पाठन के लिये चार लाख तक ऋण देने की ब्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है। कॉलेज छात्रों की सारी मांगों को पूरा करने का हम हरसम्भव प्रयास करेंगे। वहीं मंत्री ललन सिंह ने श्वेतारानी, पीयूष कुमार, गौरव राज, दीपक कुमार उर्फ नेताजी, संजीव कुमार सहित कई छात्रों को जदयू की सदस्यता ग्रहण करायी । मौके पर जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार, विधान पार्षद संजय कुमार, प्रो शंकर सिंह, शम्भू सिंह सहित कई लोगों ने सभा को संबोंधित किया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी